रंग बिरंगी जिंदगी

रंग बिरंगी जिंदगी

रंग बिरंगे रंगों से भरी है ये जिंदगी
न जाने कितनी उमंगों से भरी है ये जिंदगी
हर रोज एक नया ख्वाब सजाती है ये
पूरा हो जाए तो हर्षाती है ये जिन्दगी।

पर हर ख्वाब की ताबीर गर हो जाए
तो फिर जन्नतों के ख्वाब कौन सजाए
हर मौसम अगर गुलशन खिलते रहें
तो बसंत की राह फिर कौन देखना चाहे।

हर इश्क अगर हो कामयाब यहां
तो गमगीन गजलों की महफिल कौन सजाए
हो हर माशूक जो बावफा हर बार
हीर को कौन याद करे, कौन लैला की दास्तान सुनाए।।

आभार – नवीन पहल – २८.०६.२०२२ 🌹🙏🏻❤️👍

# प्रतियोगिता हेतु


   10
7 Comments

Shnaya

29-Jun-2022 03:23 PM

बहुत खूब

Reply

Swati chourasia

29-Jun-2022 11:21 AM

बहुत ही सुंदर रचना 👌👌

Reply

Punam verma

29-Jun-2022 08:13 AM

Very nice

Reply